जिस्म के धंधे में बोली का बाजार
तीन घंटे के 1600 से लेकर 2600 रुपए तक के रेट इन फोटो पर नाम के साथ डाले गए हैं। ये अपने आप में काफी चौंकाने वाला है।
भोपाल। तीन घंटे के 1600 से लेकर 2600 रुपए तक के रेट इन फोटो पर नाम के साथ डाले गए हैं। ये अपने आप में काफी चौंकाने वाला है। क्योंकि कोई भी इस तरह से खुली नुमाइश नहीे करता है, लेकिन इस अकाउंट की जांच होना अब जरूरी हो गया है। क्योंकि चार दिन में ही इस पर काफी कमेंट आए। अगर ये बुकिंग का जरिया भी है तो ये खुराफात करने वाले काफी कुछ सफल भी रहे होंगे।
सोशल साइट्स पर जिस्म के धंधे में बोली लगाने वाला एक और अकाउंट सामने आया है। गल्र्स बार एंड कॉल गल्र्स भोपाल के नाम से बने इस अकाउंट पर न केवल लड़कियों के फोटो पड़े हैं बल्कि उनके रेट भी फिक्स कर रखे हैं। इससे पहले जो भी पेज थे उनमें रेट नहीं होते थे, लेकिन इस बार इस खुराफात को अंजाम देने वाले ने एक कदम आगे चलते हुए रेट भी डाल दिए हैं। कुछ दिन पहले सामने आए इस पेज को सोमवार तक 106 लोग लाइक कर चुके हैं। गल्र्स की फोटो पर बुकिंग करने वाले बेखौफ होकर उनकी बोली लगा रहे हैं। कई तो अपना मोबाइल नंबर डालकर रेट से ज्यादा रुपए देने को तैयार है।
इस अकाउंट पर जो फोटो पड़े हैं वे किसी और के हो सकते हैं, लेकिन पुलिस सूत्रों से जुड़े लोगों का मानना है कि फोटो बुकिंग का जरिया हो सकता है। क्योंकि सेक्स रैकेट में शामिल रहने वाली कोई भी लड़की नहीं चाहेगी कि उसकी फोटो सार्वजनिक हो और उस पर नाम और रेट डाले जाएं। मगर इस अकाउंट पर कोई एक दो नहीं बल्कि तीन दर्जन से ज्यादा फोटो पड़े हुए हैं जिनमें कमेंट्स आ रहे हैं। 18 सितम्बर को इस अकाउंट पर लास्ट फोटो के साथ रेट डाले गए हैं। उसके बाद कोई नई पोस्ट नहीं आई है।
इस तरह के अकाउंट्स पुलिस के लिए कड़ी जांच का विषय बन चुके हैं। आखिर कोई क्यूं इस तरह से फोटो के ऊपर रेट लिखकर बोली का ओपन बाजार चला रहा है। इससे पहले के जो अकाउंट बने थे वे प्रकाशित होने के बाद बंद हो चुके हैं। उनमें रेट नहीं होते थे, ये एक नया अकाउंट है जो 14 सितम्बर को सामने आया और 18 सितम्बर को आखिर पोस्ट डाली गई है।
सोशल साइट्स पर अगर इस तरह का हो रहा है तो इस बारे में शहर पुलिस से बात कर लें। वहां से कुछ आएगा तो हम जरूर इस पर कार्रवाई करेंगे।
No comments:
Post a Comment