ब्यावरा शहर राजगढ़ जिले का मुख्य शहर है यंह की आबादी अधिक होने के कारण व्यवसाय का एक मुख्य साधन बन गया और यंह पर प्राचीन मंदिर के रूप में श्री अंजनी लाल धाम इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है ।
अपना नगर
एक खूबसूरत अहसास एक खूबसूरत यादो का सफर।
इस शहर का एक एक बच्चा अपना नगर से वाकिफ है और ये अपना नगर अपनी स्कूल लाइफ को हर वक़्त याद करने पर मजबूर कर देता है । जंहा पड़ने लिखने वाले लड़को ओर लड़कियों के जीवन मे आता है यंह पर स्तिथि बायो, केमेस्ट्री, फिजिक्स, के कोचिंग सेंटर जो अनेक बच्चों को जोड़ने का काम करते है जो दोस्ती का मतलब बताते है । जीवन को जीने का तरीका सिखाते है जो हमारे जीवन मे हमेशा याद रहते है । और एक दिन सभी बच्चे 12th क्लास पास कर के चले जाते है। और ये सिलसिला यूँही चलता रहता है।
यंह पर बहने वाली अजनार नदी के ऊपर बना एक डेम जो 200 का बनन्दा के रूप में जाने जाना वाला जंहा शहर के सभी लोग स्नान करने का लुप्त उठाते है । जंहा लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग घूमने ओर टहलने जाते है ।
ब्यावरा शहर के बीच इस्तित पीपल चौराहा जंहा लगे चाट के ठेले पास्ट फूड की दुकान इस शहर को ओर खूबसूरत बनाती है जंहा लोगो की भीड़ थमती नही ।
मार्ग
आगरा से मुंबई हाइवे ब्यावरा शहर से होकर गुजरता है ।
ब्यावरा में इलेक्ट्रिक रेल सेवा उपलब्ध है ।
Rahul Prajapati
No comments:
Post a Comment